क्या बिहार में बैठकर विदेशी नंबर से दी गई थी पप्पू यादव को धमकी?

सांसद पप्पू यादव को लगातार अलग अलग 27 नंबरों से धमकी भरे कॉल आए। जिसपर पूर्णिया पुलिस अभी तक सिर्फ दो लोगों में दिल्ली से महेश पांडे और आरा से राम बाबू राय को ही गिरफ्तार किया है।

अगर आप भारत में रहते हैं, तो जिस शहर में रहते हैं, उसका नंबर आपके पास जरूर होगा। क्या आपको पता है कि घर बैठे ही विदेशी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आप सोचते होंगे घर बैठे विदेशी नंबर का इस्तेमाल सही में कर सकते है। इसका जवाब होगा हां। इस बात अभी इसीलिए चर्चा हो रही है क्योंकि, बिहार के एक मात्र निर्दलीय पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है। धमकी हिंदुस्तान के नंबर के साथ-साथ विदेशी नंबरों का इस्तेमाल हो रहा है। सांसद पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी में अधिकतर नंबर विदेशी (Foreigner) है। वहीं सांसद पप्पू यादव को लगातार अलग अलग 27 नंबरों से धमकी भरे कॉल आए। जिसपर पूर्णिया पुलिस अभी तक सिर्फ दो लोगों में दिल्ली से महेश पांडे और आरा से राम बाबू राय को ही गिरफ्तार किया है।

पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलकर जवाब दिया
धमकी मामले में आरा से गिरफ्तार राम बाबू राय के गिरफ्तारी के बाद जो खुलासे हुए, उसके बाद सांसद पप्पू यादव पूर्णिया पुलिस पर जमकर बरसे। पुलिस पर आरोप लगाते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अभी तक पुलिस दो युवक को ही गिरफ्तार किया है। बांकी विदेशी नंबर मलेशिया, पाकिस्तान और नेपाल से धमकी मिली है। इन धमकियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है। सांसद पप्पू यादव के सवाल पर पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस हरेक थ्रेट पर काम कर रही है। जो भी आगे कार्रवाई होगी जरूर की जायेगी। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि हिंदुस्तान में बैठकर दुबई नंबर का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। आप घर बैठे विदेशी नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे किया जाता है घर में बैठकर विदेशी नंबर का उपयोग
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि हिंदुस्तान में बैठकर आप विदेशी नंबर का इस्तेमाल के लिए ऐसे कई एप हैं। जिन्हें आप डाउनलोड करके अमेरिका या यूरोपीय देश का नंबर अपने स्मार्टफ़ोन पर डाल सकते हैं। हो सकता है कि इसके लिए आपको हर महीने कुछ रुपए चुकाने पड़ें। ऐसा कई एप्प ओर गूगल क्रोम का उपयोग कर सकते हैं। इसके के लिए प्ले स्टोर में कई एप को डाउनलोड कर लीजिए या क्रोम में ग्लोबफोन को लॉगिन कर सकते हैं। उसके बाद अपना नाम और पासवर्ड सेट अप कर लें। लॉग इन करते ही आपको आपका नंबर स्क्रीन पर बायीं तरफ़ दिखाई देगा। आप कई देशों में से चुन सकते हैं कि आपको कहां का नंबर चाहिए।

कॉल करने के लिए आपको अकाउंट में पैसे डालने होंगे
साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इस नंबर पर आप अपना व्हाट्सऐप नंबर भी सेट कर सकते हैं, ताकि सभी को विश्वास हो जाए कि आपका नंबर विदेश का है। आप कई देशों में से चुन सकते हैं कि आपको कहां का नंबर चाहिए। इस नंबर पर आप अपना व्हाट्सऐप नंबर भी सेट कर सकते हैं, ताकि सभी को विश्वास हो जाए कि आपका नंबर विदेश का है।जैसा आप स्काइप या किसी प्रीपेड नंबर के साथ इस्तेमाल करते हैं तो कॉल करने के लिए आपको अपने अकाउंट में पैसे डालने होंगे। अपने अकाउंट को रिचार्ज करें और बस दोस्तों को कॉल करना शुरू कर दें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com