मशहूर गाना है ‘प्यार के लिए चार पल कम नहीं थे कभी हम नहीं थे कभी तुम नहीं थे’, ये गाना तो वैसे सैड सॉंगथा मगर किसी भी कपल के जीवन में ऐसे कई मौके आते है जब वे अपने पार्टनर को बहुत मिस करते है। ऐसे समय में लड़के अपने दोस्त के साथ वक्त बिताकर या इन्टरनेट पर सर्फिंग कर अपना वक्त बिता लेते है मगर क्या आप जानते है कि लड़कियां क्या करती है। आइये जान लेते है लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड की याद में क्या करती है।
बॉयफ्रेंड की तस्वीर देखना
ज़्यादातर लडकियां जब अपने बॉयफ्रेंड को मिस करती है तो उसकी तस्वीर निहारती है। वह घंटो अपनी और अपने बॉयफ्रेंड की साथ निकाली हुई तस्वीर देखती है।
सोशल मीडिया अकाउंट चेक करना
कई लड़कियां जब बॉयफ्रेंड उनके साथ नहीं होते तो जासूस बन जाती है। वे अपने पार्टनर का सोशल अकाउंट जैसे फेसबुक और ट्विटर चेक करती है। वे यह देखती है कि उनके बॉयफ्रेंड ने किसी लड़की के फोटो को लाइक या कमेंट तो नहीं किया है। या फिर वह उनकी फ्रेंड लिस्ट भी टटोलती है।
फ़ोन करना
लड़कियां जब अपने बॉयफ्रेंड को मिस करती है तो उसे कॉल बहुत ज़्यादा काल करती है। वह घन्टो उनसे बात करना चाहती है।
गाने सुनना
लड़कियां इस दौरान अपने फोन में रोमांटिक गाने भी सुनती है। वह इन गानों में खुद को इमेजिन करती है।
फ्यूचर प्लानिंग
लड़कियां ऐसे समय में शादी और आगे की ज़िन्दगी के बारे में भी सोचती है। वे साथ कैसे रहेगी, या ससुराल वालों के साथ कैसे एडजस्ट करेगी इस बारे में सोचती है।