क्या आपने कभी तैरते हुए होटल में खाया है खाना?

आप ने अब तक कई जगहों पर खाना खाया होगा. लेकिन क्या कभी ऐसे होटल में खाना खाया है जो पानी पर तैरता हो? यदि नहीं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही होटलों के बारे में बताएँगे. 

Tattershall Castle, लन्दन: 
लंदन में टेम्स नदी के तट पर स्थित इस रेस्तरां को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान 1934 में बनाया गया था. यह जिस नौका पर बना है, पहले इससे माल और यात्रियों की ढुलाई की जाती थी. 1973 में इस नाव के रिटायर हो जाने के बाद 1982 से इसे एक लोकप्रिय रेस्तरां के रूप में डेवलप कर शुरू किया गया.

Kettuvallam, इंडिया:
भारत के केरल में पानी में तैरने वाला बहुत ही सुंदर रेस्तरां है. जिसे फूस की छतों के साथ सुंदर तरीके से बनाया गया है. इन लग्जरियस हाउसबोट को टूरिस्ट के लिए खोला गया है, जो यहां आएं और ताजे खाने के साथ-साथ आराम भी फरमा सकें.

Rustar Dhow Floating Restaurant, दुबई:
दुबई तो वैसे भी काफ़ी सुंदर शहर है, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा तैरने वाला ये रेस्तरां दुबई में एक जगह रहने के बजाय चारों तरफ घूमता रहता है. जाहिर सी बात है कि दुबई में सबकुछ अनोखा ही होता है. इस रेस्तरां में एक बार में 400 यात्री जाते हैं. इसमें एक साथ दोनों मज़ा मिल जाता है. खाना भी और घूमना भी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com