हरियाणा में वाहन चालकों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। प्रदेश सरकार ने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया है। परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सर्दियों में कोहरे के चलते होने वाले सड़क हादसों को रोकने के लिए ये आदेश जारी किया गया है।
हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों कोहरे और स्मॉग की मोटी चादर देखने को मिल रही है, जिसके चलते दृश्यता काफी हद तक कम हो चुकी है।इसके चलते प्रतिदिन सड़क हादसों की खबरें निकलकर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों में हरियाणा में दृश्यता कम होने के चलते आपस में गाडियां टकराने के चलते कई जगहों से सड़क हादसों के मामले सामने आए हैं। इसके बाद, परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश जारी करते हुए कहा कि अब हरियाणा में सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाना जरूरी होगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि बिना रिफ्लेक्टर के सड़कों पर किसी भी गाड़ी को चलने ना दिया जाए, क्योंकि ऐसे में गाड़ियां दुर्घटना का शिकार होती है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया है कि वे इस काम को जल्द से जल्द पूरा करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal