अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स काउंटी (देश में सबसे अधिक आबादी यहां रहती है) में अतिरिक्त 48 COVID-19 मौतों को दर्ज किया। इन मौतों से कुल आंकड़ा 3,534 हो गया है। सोमवार को, लॉस एंजिल्स काउंटी में नए 1,525 मामलों की रिपोर्ट सामने आई। वहीं, इन मामलों से महानगरीय क्षेत्र में कुल मामले 116,570 हो गए हैं। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया।
लॉस एंजिल्स काउंटी के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि लगभग 50 फीसद नए मामले 18-40 आयु वर्ग के निवासियों के बीच थे। वर्तमान में 1,921 लोग अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 28 फीसद गहन चिकित्सा इकाइयों में और 18 फीसद वेंटिलेटर पर हैं। लॉस एंजिल्स काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के दैनिक अद्यतन के अनुसार, 18-40 वर्ष की आयु के व्यक्ति अप्रैल में 10 फीसद तक अस्पताल में भर्ती हुए जो अब लगभग जुलाई में 25 फीसद तक हो गए हैं।
दुनिया भर में कोविड-19 के कारण मरने वालों के आंकड़े में रिकार्ड है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के तमाम देशों में कुल 5 लाख 33 हजार से अधिक मौत हो चुकी है और 1 करोड़ 14 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के अनुसार , सोमवार सुबह तक संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 14 लाख 9 हजार 85 पहुंच गया वहीं मरने वालों की की संख्या 5 लाख 33 हजार 6 सौ 84 हो गई।
दुनिया में संक्रमण के मामले में अमेरिका सबसे पहले नंबर पर है इसके बाद ब्राजील और तीसरे नंबर पर अब भारत आ गया है। अमेरिका में अब तक कुल संक्रमण के मामले दुनिया के तमाम देशों की तुलना में सबसे अधिक है। यहां कुल मामलों का आंकड़ा 28 लाख 80 हजार 1 सौ 30 है वहीं मरने वाले 1 लाख 29 हजार 9 सौ 6 हैं। अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आने वाले संक्रमित देश ब्राजील में संक्रमण के कुल मामले 16 लाख 3 हजार 55 हैं वहीं मरने वाले 64 हजार 8 सौ 67 है। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे नंबर पर आए भारत में कुल संक्रमण के मामले 6 लाख 97 हजार 8 सौ 87 हो गए हैं।