न्यूजीलैंड को कोलकाता टेस्ट मुकाबले में करारी शिकस्त देने के बाद भारत फिर फिर से नंबर वन बन गया है। भारत ने पाकिस्तान से नंबर वन का ताज छीना है।
– कोलकाता मुकाबले में बल्लेबाजों की अपेक्षा गेंदबाजों का दबदबा रहा। कोलकाता टेस्ट में कप्तान कोहली ने भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया था, जिसका भुवी ने भरपूर फायदा उठाया।
– भारत के 316 रनों के जबाव में न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी को 3, रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
– वहीं, मेहमान टीम के लिए जीतन पटेल ने सबसे अधिक 47, रॉस टेलर ने 36 और ल्यूक रोंची ने 35 रन की पारी खेली। भुवनेश्वर का यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
-भारत ने दूसरी पारी में 376 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही लेकिन लंंच के बाद भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी कर चौथे दिन ही टेस्ट अपने नाम कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal