मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना से जंग जीतकर बुधवार सुबह 11 बजे अपने सरकारी आवास पर लौट आए। पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय ने गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से उनका स्वागत किया। कोरोना संक्रमित होने के बाद शिवराज को 25 जुलाई को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

11 दिन बाद घर लौटने पर सीएम का उनके परिवार और सीएम हाउस के कर्मचारियों ने खास स्वागत किया। उनके बेटे कार्तिकेय चौहान ने घर में उनके प्रवेश का वीडियो शेयर कर लिखा है ‘ वेलकम होम टाइगर ‘।
कार्तिकेय ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। पिता की घरवापसी को भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने से जो़ड़ते हुए उन्होंने लिखा- ‘कोरोना रूपी रावण को हराकर घर लौटे प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री, आपका स्वागत है पिताजी।’ पत्नी साधना सिंह चौहान ने उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया। घर की सीढ़ियों पर दीये भी जलाए गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal