महाराष्ट्र के कोरोना वायरस के 3,018 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 19,25,066 हो गई है। इसी बीच ब्रिटेन से तीन यात्री मुंबई पहुंचे हैं। जिसके मद्देनजर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 31 जनवरी 2021 तक के लिए राज्य में लॉकडाउन प्रतिबंधों का विस्तार किया है।

इस संबंध में 29 दिसंबर को एक परिपत्र जारी किया गया है। परिपत्र में कहा गया है, ‘राज्य में कोविड-19 वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए, वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कुछ आपातकालीन उपाय अपनाते हुए राज्य में लॉकडाउन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है।’
परिपत्र में कहा गया है कि पहले से जिन गतिविधियों को अनुमति दी गई है वे जारी रहेंगी। पिछले कुछ महीनों में सरकार ने कई लॉकडाउन प्रतिबंधों को कम कर दिया है। पिछले महीने, सरकार ने पूजा स्थलों को फिर से खोलने की अनुमति दी थी। राज्य के कुछ हिस्सों में 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल भी फिर से खोल दिए गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal