बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर परवेश सी मेहरा का निधन हो गया। मेहरा पिछले काफी समय से कोरोना से पीड़ित थे और मुंबई में उनका इलाज चल रहा था। 71 वर्ष की आयु में मेहरा ने अपनी आखिरी सांसे लीं।

कोरोना संक्रमित होने के बाद करीब एक महीने तक मेहरा इस बीमारी से लड़ रहे थे, लेकिन 18 दिसंबर को शाम 4 बजे उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया। परवेश मेहरा 71 साल के थे। उनके परिवार में एक बेटा और बेटी हैं। इसके अलावा उनकी एक बड़ी बहन और तीन छोटे भाई उमेश, राजेश और राजीव हैं।
बता दें कि मेहरा ने बॉलीवुड में कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं इसमें राम जानें, चमत्कार, प्यार के दो पल, अशांति, शिकार- द हंटर अमॉन्ग अदर्स शामिल हैं। गौरतलब है कि साल 2020 हर किसी के लिए बहुत ही कठिन साबित हुआ है और बॉलीवुड को भी इस साल काफी गहरा झटका लगा है।
प्रोड्यूसर मेहरा के अलावा बॉलीवुड ने इस साल ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान, सरोज खान, सुशांत सिंह राजपूत जैसे कई बड़े कलाकारों को खो दिया। इतना ही नहीं टीवी इंडस्ट्री के भी बहुत से कलाकार इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। ये समय बॉलीवुड और टीवी दोनों इंडस्ट्री के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा है वहीं इन खबरों से फैंस को भी काफी झटका लगा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal