कोरोना संकट: दिल्ली में 31 अक्तूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों को नहीं खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को बताया कि दिल्ली में आगामी 31 अक्तूबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

मालूम हो कि राजधानी में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, इसके बावजूद बीते 24 घंटे में 2258 नए मरीज मिले और 34 की मौत हो गई। राहत की बात यह है कि लगातार तीसरे दिन संक्रमितों से ज्यादा संख्या ठीक होने वालों की रही है। वहीं 3440 रोगियों ने संक्रमण को मात दी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,87,930 हो गया है। इनमें से 2,57,224 स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 89.4 फीसदी हो गई है। 5472 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
सक्रिय मरीज घटकर 25234 रह गए हैं। 10 दिन से सक्रिय मरीज लगातार कम हो रहे हैं। कोविड अस्पतालों में फिलहाल 5989 मरीज भर्ती हैं। वहीं, कोविड केयर केंद्र में 1226 और हेल्थ सेंटर में 312 मरीजों का इलाज चल रहा है।

राजधानी में फिलहाल 10 लाख की आबादी पर 170050 लोगों की जांच की जा रही है। एक दिन में 39306 जांच की गई। रोजाना के मुकाबले टेस्ट संख्या काफी कम रही। जांच के हिसाब से कम संक्रमित मिलने पर संक्रमण दर भी कम होकर 5.7 फीसदी रही।

दिल्ली में दो सप्ताह से संक्रमण दर कम हो रही है। अब प्रति 100 व्यक्ति की जांच में छह से कम लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2658 हो गई है। शनिवार को 10 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। मृत्युदर फिलहाल 1.9 फीसदी है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com