कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कर्नाटक में कक्षा 8 से 12 तक के छात्रों को स्कूल में जाने पर पाबंदी लगाई गई है। दरअसल, राज्य में महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्कूलऔर प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज शिक्षकों से मिलने पर रोक लगा लगाई गई है।

सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, राज्य में COVID-19 मामलों में कमी आने के बाद छात्रों को पहले शिक्षा विभाग द्वारा अनुमति दी गई थी। हालांकि, राज्य में महामारी जारी है। ऐसे में राज्य सरकार ने महसूस किया कि छात्रों को शिक्षकों से मिलने के लिए कॉलेजों या स्कूलों में बुलाना सुरक्षित नहीं है।
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी अनलॉक-4 गाइडलाइन में स्कूलों को 21 सितंबर से खोलने की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण के कारण बीते पांच से अधिक महीनों से बंद स्कूल सोमवार से फिर खुलने जा रहे हैं।
केंद्र सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों के तहत 21 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने को लेकर छूट दी गई है। फिलहाल सिर्फ उन्हीं स्कूलों को खुलने की इजाजत है जो कंटेनमेंट जोन में नहीं हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से अभिभावकों पर निर्भर करेगा की वो अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू- कश्मीर, हरियाणा ने ही सोमवार से स्कूल फिर से खोलने का फैसला लिया है वहीं कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल खोलने के फैसले को टाल दिया है। दिल्ली सरकार ने इस बीच अपने स्कूलों को पांच अक्टूबर तक बंद रखने की घोषणा की है।
देश में कोरोना के कुल मरीज 53,08,015 हो गए हैं. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 10,13,964 है. इसके साथ ही कोरोनावायरस से 42,08,432 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 85,619 लोगों की इसके चलते जान गई है
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal