बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने बिहार में प्रशासन को लेकर तमाम सवाल उठाए।
बातचीत में तेजस्वी ने कहा, बिहार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। कोई गाइडलाइन फॉलो नहीं की जा रही है। अगर बिहार मॉडल प्रधानमंत्री जी अपना लें तो समझिए कि कोरोना का किसी को भय ही नहीं रह जाएगा। जांच करवाने में सबसे फिसड्डी बिहार सरकार है।’
बता दें कि बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य के 25 जिलों में 127 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 9745 हो गई।
वहीं, पिछले 24 घंटे में 274 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 7374 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि राज्य में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 2069 है।
बिहार में पिछले 24 घंटे में राज्य में 6827 सैम्पलों की जांच की गई। राज्य में अबतक दो लाख 12 हजार 659 सैम्पलों की जांच की गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
