कोरोना वैक्सीन पर : ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो का अजीबो-गरीब बयान

अमेरिका के बाद अगर कहीं कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर मचाया है तो वो है ब्राजील। लेकिन ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो अजीबो-गरीब बयान देना नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।

राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने फाइजर-बायोएनटेक की ओर से विकसित की जा रही वैक्सीन को लेकर बयान दिया है कि अगर कोई इस वैक्सीन को लेगा तो वो मगरमच्छ बन जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि इस वैक्सीन के माध्यम से महिलाओं की दाढ़ी भी बढ़ सकती है।
इससे पहले भी राष्ट्रपति बोल्सोनारो कोरोना को लेकर कई बयान दे चुके हैं। उन्होंने पहले तो कोरोना जैसी बीमारी को मानने से मना कर दिया था और उसे मात्र एक फ्लू बताया। इस हफ्ते राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने वैक्सीन को लेकर बयान दिया और कहा कि ब्राजील में लोगों को कोई टीका नहीं लगााया जाएगा।

राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने कहा कि फाइजर ने अपने अनुबंध में यह साफ किया है कि वो वैक्सीन के दुष्प्रभाव के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होंगे। अगर आप मगरमच्छ में बदल जाते हैं तो यह आपकी समस्या है। हालांकि ब्राजील में इस टीके का पहले से ही परीक्षण चल रहा है।

राष्ट्रपति बोल्सोनारो ने दवा निर्माताओं के बारे में बताते हुए कहा कि अगर आप गायब हो जाते हैं, अगर एक महिला की दाढ़ी बढ़ना शुरू हो जाती है या एक आदमी औरत की आवाज में बोलना शुरू कर देता है तो इससे दवा कंपनियों का कोई लेना-देना नहीं होगा।

हालांकि राष्ट्रपति बोल्सोनारो टीका लेने से मना करते हैं। उनका कहना है कि जो लोग ये कहते हैं कि मैं एक गलत उदाहरण पेश कर रहा हूं तो मैं उन्हें बता दूं कि मैंने पहले ही वायरस पकड़ लिया है और मेरे पास एंटीबॉडीज हैं। इसलिए वैक्सीन क्यों लगवाया जाए? बता दें कि राष्ट्रपति बोल्सोनारो को जुलाई में कोरोना हुआ था और वो तीन हफ्ते में ठीक हो गए थे। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com