उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. गाजियाबाद के रहने वाले एक मरीज ने सेक्टर-137 स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक गाजियाबाद के खोडा का रहने वाला था.
नोएडा प्रशासन ने मामले की जानकारी गाजियाबाद प्रशासन को दे दी है. नोएडा में सोमवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 179 हो गई है.
जिला निगरानी अधिकारी सुनील दोहरे के मुताबिक, गाजियाबाद के खोडा कॉलोनी का रहने वाला एक व्यक्ति कुछ दिन पहले इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भर्ती हुआ था.
उन्होंने बताया कि उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नोएडा के सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में रेफर किया गया. वहां पर मरीज का कोरोना की जांच के लिए नमूना लिया गया.
उन्होंने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, इसी बीच मरीज की मौत हो गई. बता दें कि देश में लागू लॉकडाउन के बावजूद कोरोना के मामले नहीं थम रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,553 नए केस सामने आए हैं. देश में कोरोना के 42 हजार 533 मामले हैं. वहीं, अब तक 1373 लोगों की मौत हो चुकी है.