कोरोना वायरस के डर से ब्राजील की जेल से काफी संख्या में कैदी फरार हो गए हैं। सोमवार को वहां पर लेकडाउन होने से पहले हजारों कैदी फरार हुए थे, लेकिन अधिकारियों ने अभी तक यह आंकड़ा साफ नहीं किया है कि वहां पर कितने कैदी फरार हुए हैं।

कई स्थानीय मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक, ब्राजील की चार सेमी ओपन जेल से लगभग1, 500 कैदी फरार हुए हैं। वहां की हेल्थ मिनिस्टरी ने अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 234 बताई है, जिसके बाद ब्राजाली की जेलों में भी इस वायरस के लेकर भय बना हुआ है।
ओ एस्टैडो डी एस पाउलो अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए वहां की जेलों में कैदियों को क्वारंटाइन किया गया। इस डर से यह कैदी वहां से भाग गए।
साओ पाउलो के सचिवालय के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग का कहना है कि क्वारंटाइन करने का उपाय उचित है क्योंकि भागे गए लोगों को जब वापस जेल में लाया जाएगा तो उससे और भी कैदी संक्रमित हो सकते हैं। क्योंकि यह वायरस इंसान से इंसान में तेजी से फैलता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal