कोरोनावायरस महामारी के दौर में मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद अब तक भी गरीबों की मदद करने में जुटे हुए हैं। सोनू ने कोरोना के दौरा से ही गरीब और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की। अब एक बार फिर से सोनू सूद ने कोरोना के दौर में नौकरी गवा चुके लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।
सोनू सूद ने COVID संकट के दौरान जरूरतमंदों की मदद के लिए एक और पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत वह उन लोगों को ई-रिक्शा देंगे, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी गवा चुके हैं। सोनू सूद ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल का नाम ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ रखा गया है। सोनू सूद का यह प्रोजेक्ट ऐसे समय में रोजगार के अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
इसके बारे में बात करते हुए सोनू ने बताया, ‘मुझे पिछले कुछ महीनों में लोगों से बहुत प्यार मिला है। और इसने मुझे उनके लिए कुछ करते रहने के लिए प्रेरित किया है। इसलिए, मैंने ‘खुद कमाओ घर चलाओ’ पहल शुरू की है। मेरा मानना है कि आपूर्ति प्रदान करने की बजाय नौकरी के अवसर मुहैया कराना ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे यकीन है कि यह पहल उन्हें दोबारा आत्मनिर्भर बनाकर अपने पैरों पर खड़े होने में मदद करेगी।’
बता दें कि इससे पहले सोनू ने प्रवासी रोजगार एप भी लॉन्च किया था। इस एप के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में 50,000 से अधिक नौकरी के अवसर प्रदान किए गए हैं। इस ऐप से 500 से ज्यादा कंपनियां जुड़ी हुई हैं जो कि कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, कपड़े पोषाक, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, ई-कॉमर्स, बीपीओ और लॉजिस्टिक सेक्टर से हैं।
गौरतलब है कि सोनू सूद ने कोरोना महामारी की शुरुआत में ही गरीब परिवारों की मदद की थी। उन्होंने अपने खर्चे पर कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था। इसके अलावा कई छात्रों की भी सहायता की थी। साथ ही वो अब भी लगातार लोगों की मदद करने में लगे हुए हैं।