कोरोना के नए मामलों में को लेकर हुई बड़ी राहत,24 घंटे में सिर्फ 1581 नए मामले

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दम तोड़ती दिख रही है। देश में कोरोना के नए मामलों में को लेकर बड़ी राहत देखने को मिली है। दरअसल,  बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 1581 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 33 लोगों की मौत भी हुई है।

लगातार तीसरे दिन दो हजार से कम मामले

ये लगातार तीसरा दिन है जब कोरोना के मामले दो हजार से कम आए हैं। इससे पहले कल यानी सोमवार को कोरोना के 1,549 मरीज मिले थे जबकि रविवार को 1,761 केस दर्ज किए गए थे।

2,741 मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,741 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर अब 23,913 हो गए हैं। देश में कोरोना के अब तक कुल 4,30,10,971 मामले आ चुके हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से अब तक 5,16,543 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, कुल 4,24,70,515 लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

181 करोड़ के पार वैक्सीनेशन का आंकड़ा

देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक 181.46 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। कोविन की वेबसाइट पर मिले आंकड़ों के मुताबिक, देश में 97.32 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 82 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। इसके अलावा दो करोड़ पांच लाख से ज्यादा प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।

12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण जारी

उधर, देश में 12-14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इस उम्र के 34.24 लाख से ज्यादा बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। बता दें कि इन बच्चों को कोर्बिवैक्स वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। 12-14 साल के बच्चों टीकाकरण 16 मार्च से शुरू किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसकी घोषणा की थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com