नई दिल्ली। कोरोना काल में रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा रेल कोच का उत्पादन किया गया है। वैसे तो इस संकट की घड़ी में सभी तरफ मंदी छाई हुई है, लेकिन इस संकट की घड़ी में भी भारतीय रेलवे ने नया रिकॉर्ड बनाया। मेक इन डंडिया के तहत पूर्व कोविड-19 के दौरान रेल कोच बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एलएचबी की उच्चतम उत्पादकता लगभग दोगुना हो गई है।
मंत्री ने बताया कि इस दौरान कपूरथल रेल कोच फैक्ट्री ने 3.08 कोचों के मुकाबले 5.88 कोच प्रति दिन के हिसाब से बनाए है। उन्होंने बताया कि रेल कोट ने कोरोना आपातकालीन कोच बनाने से लेकर रेलवे की क्षमता बढ़ाने और एलएचबी यानी लिंक हऑफमै बुश कोच बनाने के क्षेत्र में अब तक सबसे बेहतर कार्य किया है। यही नहीं पूरे अक्टूबर महीने में तो कपरूथला रेल फैक्ट्री ने रिकॉर्ड उत्पादन को अंजाम दिया है।