राजस्थान में कोरोना से लड़ाई में पैसे की तंगी से जूझ रही राजस्थान सरकार अब मुख्यमंत्री से लेकर सभी कर्मचारियों की सैलरी से पैसे काट कर कोविड कोष बनाएगी.

राजस्थान सरकार ने तय किया है कि सितंबर 2020 से सभी सरकारी कर्मचारियों के एक दिन से लेकर सात दिन तक की सैलरी काटी जाएगी. जिसका पैसा कोविड कोष में इकट्ठा किया जाएगा.
इस कटौती में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर सभी मंत्री, विधायक, अखिल भारतीय राज्य सेवा के अधिकारी ,अधीनस्थ सेवा के अधिकारी और राज्य सरकार के सभी कर्मचारी शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री, मंत्री और राज्यमंत्री का हर महीने सात दिन का वेतन कटेगा. विधायकों का एक दिन का वेतन कटेगा. अखिल भारतीय सेवा और राज्य सेवा के अफसर यानी आईएस और आरएएस अफसरों का 2 दिनों का वेतन कटेगा. इसके अलावा बाकी सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन हर महीने कटेगा.
यह पैसा राजस्थान मुख्यमंत्री कोष में इकट्ठा होगा और इसका उपयोग कोरोना मरीजों के इलाज में किया जाएगा. यह कटौती तब तक जारी रहेगी जब तक प्रदेश में कोरोना का प्रभाव बना रहेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal