कोरोना काल के बाद दोनों देश होंगे मजबूत: PM मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिकसेन से बातचीत की

भारत समेत पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस (COVID-19)से  जूझ रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडेरिकसेन से इसे लेकर बातचीत की।

पीएम मोदी ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डेनमार्क की प्रधानमंत्री फ्रेडेरिकसेन से बातचीत के दौरान कोरोना वायरस के कारण उभरी चुनौती और कोरोना काल के बाद दोनों देश के बीच सहयोग को मजबूती प्रदान करने को लेकर बातचीत हुई।

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा कि चिकित्सा अनुसंधान, स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्र दोनों देशों को ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप के लिए एक साथ लाने में शानदार अवसर प्रदान करते हैं। दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हुई।

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार डेनमार्क में कोरोना वायरस के अभी तक 10,713 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 537 लोगों की मौत हो गई है। वहीं भारत में 81,970 मामले सामने आए हैं। इनमें से 2649 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि इस संकटपूर्ण समय में पीएम मोदी लगातार सहयोग बढ़ाने के लिए देश-विदेश के लोगों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने बिल गेट्स से बातचीत की। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बातचीत के लिए धन्यवाद दिया और इस बात पर जोर देकर कहा कि कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com