भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने सैनेटरी-कम-हेल्थ इंस्पेक्टर समेत कुल 132 पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इनमें सेफ्टी असिस्टेंट और फायरमैन के पद भी शामिल हैं। इन पदों पर नियुक्तियां अनुबंध पर की जाएंगी। कंपनी ने इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2019 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :
सैनेटरी-कम-हेल्थ इंस्पेक्टर, कुल पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
’ इसके साथ ही हेल्थ इंस्पेक्टर का कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स
किया हो।
’ केरल पैरामेडिकल काउंसिल में वैध रजिस्ट्रेशन होने के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में अनुभव हो।
सेफ्टी असिस्टेंट, पद : 72 (अनारक्षित-40)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से सेफ्टी/फायर में एक वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
’ इसके साथ ह संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
वेतन (उपरोक्त दो पद) : 18,400 रुपये।
फायरमैन, पद : 59 (अनारक्षित-36)
योग्यता
’ मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
’ इसके साथ ही किसी संस्थान से फायर फार्इंटग का छह माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। अथवा न्यूक्लियर/बायोलॉजिकल/केमिकल डिफेंस एंड डेमेज में सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
वेतन : 17,400 रुपये।
अनुबंध की अवधि (उपरोक्त सभी पद) : तीन वर्ष।
आयु सीमा (सभी पद)
’ 18 अक्टूबर 2019 को 30 साल से अधिक न हो।
’ अधिकतम आयु में एससी/ एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट प्राप्त होगी।
चयन प्रक्रिया
’ योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/प्रैक्टिकल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए कुल 100 अंक निर्धारित किए गए हैं।
आवेदन शुल्क
’ सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये।
’ इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा नेटर्बैंंकग के जरिए किया जा सकता है।
’ एससी/ एसटी और दिव्यांगों वर्ग के आवेदकों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
’ वेबसाइट (www.cochinshipyard.com) पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद ‘करियरर्’ ंलक पर क्लिक करें।
’इसके बाद नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां ई-रिक्रूटमेंट कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट सेक्शन में जाएं। इसके तहत दिए Vacancy Notification – Sanitary-cum-Health Inspector, Fireman, Safety Assistants on Contract basis in CSL लिंक दिया गया है।
इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर संस्थान द्वारा जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
अब इसी सेक्शन में मौजूद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। ऐसा करने से नया वेब खुल जाएगा। इसमें मांगी गई जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लें। रजिस्ट्रेशन के सफलतापूर्वक पूरा होने की जानकारी अभ्यर्थी को रजिस्टर्ड ई-मेल से प्राप्त होगी।
अब साइन इन टैब पर क्लिक करें और यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। नए वेब पेज पर कैंडिडेट प्रोफाइल टैब पर क्लिक करें। ऐसा करने से छह चरणों की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
’अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद सिस्टम द्वारा जेनरेट यूनिक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से जमा हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 18 अक्टूबर 2019
अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.cochinshipyard.com