अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले सीबीआई की जांच जारी। शनिवार को इस मामले में एम्स की टीम ने सीबीआई को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत की हत्या का कोई सबूत नहीं मिला है। एम्स ही रिपोर्ट में भी साबित हुए है कि दिवंगत अभिनेता ने आत्महत्या की थी। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर सीबीएफसी के प्रमुख प्रसून जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
प्रसून जोशी ने हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हत्या से बड़ा आत्महत्या करना होता है, क्योंकि कोई भी इंसान आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम मुश्किल हालातों में उठाता है। प्रसून जोशी ने कहा, ‘आत्महत्या हत्या से ज्यादा बड़ी होती है। हत्या में तो फिर भी कोई दोषी होता है। आत्महत्या एक तरह की बीमारी है। यह तब देखने को मिलती है जब कुछ सही नहीं होता है, लोग असुरक्षित महसूस करते हैं।’
प्रसून जोशी ने आगे कहा, ‘यह छोटी बात नहीं है। इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। कुछ हिट फिल्में देने से कुछ नहीं होता है जिंदगी फिल्मों से बड़ी होती है। अभी तक तो सिर्फ इस बात पर विवाद चल रहा है कि यह हत्या है या आत्महत्या, लेकिन अगर बड़े मुद्दे पर नजर डाली जाए तो समझ आता है कि उन हालातों को समझने की जरूरत है जिसकी वजह से ऐसा कदम उठाया जाता है।’
प्रसून जोशी ने कहा, ‘एक कलाकार के लिए पैसे से ज्यादा किसी की जिंदगी मायने रखती है। वह हमेशा पैसों से ऊपर जिंदगी को रखते हैं। कलाकार काफी संवेदनशील होते हैं’। आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एम्स ने अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में दिवंगत अभिनेता की हत्या की बात को सिरे से खारिज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने जहर देने की थ्योरी से भी इनकार किया है जिसका दावा अभिनेता का परिवार कर रहा था।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अभिनेता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का, पैसों की हेराफेरी का आरोप लगाया था। परिवार का कहना है कि सुशांत की हत्या में रिया चक्रवर्ती मुख्य रूप से शामिल थीं। सीबीआई ने अभी तक इस मामले में 20 लोगों से पूछताछ की है। जांच एजेंसी सीज किए गए लैपटॉप, हार्ड ड्राइव, डिजिटल कैमरा और दो मोबाइल फोन की जांच कर रही है।