गुरु नगरी अमृतसर से माया नगरी मुंबई का सफर तय करने वाली भारती सिंह ने अपने जीवन के बारे में बड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी है। भारती ने कहा है कि मां उनको जन्म नहीं देना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि गरीबी के कारण वह कोख में थीं तो मां गर्भपात करना चाहती थीं। कॉमेडी के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ने वाली और अपनी चुलबुली बातों व अदाओं से लोगों का मनोरंजन करने वाली भारती की जिंदगी बेहद संघर्षमयी रही है। दो साल की उम्र में पिता का साया सिर से उठ गया, फिर मां ने बड़ी जद्दोजहद कर भारती का लालन-पालन किया।
टॉक शो में कॉमेडियन भारती ने किया खुलासा, गरीबी के चलते मां कोख में ही मार देना चाहती थी
एक टॉक शो में भारती ने कहा, जब मैं गर्भ में थी, तो मेरी मां मुझे अबॉर्ट करना चाहती थी। घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से वह ऐसा सोचने को मजूबर हो गई थीं। भारती सिंह के इस खुलासे के बाद उनके प्रशंसक व मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोग स्तब्ध हैं। अमृतसर में भारती के परिवार के पड़ोसियों को आज भी उनकी मां का संघर्ष याद है। उनका कहना है कि भारती के पिता के निधन के बाद उनकी मां कमला सिंह ने हिम्मत नहीं हारी और इसकी का फल है भारती की आज की शानदार कामयाबी।
भारती ने लल्ली के किरदार में लोगों को खूब हंसाया है। रानी का बाग स्थित भारती के घर में इस वक्त कोई नहीं रहता। मां कमला सिंह भी भारती के साथ मुंबई में रह रही हैं। अमृतसर में उसके घर के पास रहनेवाले लोग बचपन में ही भारती की हास्यकला के मुरीद हो गए थे। कॉमेडी शो के साथ-साथ भारती ने कई फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal