कैसे दो आइएएस में प्यार हुआ, इकरार हुआ, तकरार हुई और फिर…

नीथरा कौल। अकेली, सुंदर, तेज और कुशल आईएएस। जो सिर्फ सही काम करने में विश्वास रखती है, लेकिन उसके जीवन में सबकुछ सही नहीं है। उसका दिल टूटा है, काम में मिसफिट है और निराश है। इसकी वजह है उनकी प्रेम कहानी। दूसरी तरफ है, अविनाश राठौड़। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में नीथरा के बैचमेट। नीथरा उसे बहुत प्यार करती थी। 

महत्वाकांक्षी अविनाश की जिंदगी नीथरा से उलट है। उसके पास सबकुछ है। शानदार कॅरियर, सुंदर पत्नी और खूबसूरत बच्चा। लाल बहादुर शास्त्री प्रशासन अकादमी मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान दोनों के बीच गाढ़े प्रेम की शुरुआत हुई थी, हालांकि अब दोनों साथ नहीं हैं।’

किस्मत कैसे एक बार फिर दोनों को एक साथ लाती है। क्या कुछ अनर्थ होता है? कैसे अविनाश दुश्मनी की वजह से एक भंवरजाल में फंस जाता है? क्या नीथरा को उसका प्यार मिलेगा? इसे एक किताब के रूप में लिखा है, 2008 बैच की आईएएस और जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने। ‘लाइक अ बर्ड ऑन द वायर’ नाम से यह उपन्यास हाल ही में प्रकाशित हुआ है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com