अमेरीका के उत्तरी कैलिफोर्निया के ज़गलों मे लगी भयानक आग पर अभी तक काबू नही पाया जा सका है। यह कैलिफोर्निया के इतिहास की सबसे भयानक आग है। मंगलवार तक यह आग 455 वर्ग मील (1,178 वर्ग किलोमीटर) के इलाके मे फैल गई है। ज़गल का ये इलाका पूरी तरह से तबाह हो चुका है। बताया जा रहा है कि ये इलाका लॉस एंजिल्स शहर जितना बड़ा था। 
सैन फ्रांसिस्को के उत्तर में मेंडोकिनो कॉम्प्लेक्स आग इस सप्ताह भी बढ़ रही है उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग ने पिछले 8 महीने पहले का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। जब दिसंबर में, थॉमस फायर ने दो लोगों की हत्या कर दी थी और 440 वर्ग मील का एरिया जला कर राख हो गया था। इतना ही नही दक्षिणी कैलिफोर्निया में 1,000 से अधिक इमारतों को बुरी तरह से तबाह कर दिया था।
खबर आ रही है कि मेन्डोकिनो कॉम्प्लेक्स में लगी आग पर तकरीबन 34 फीसदी हिस्से पर काबू पा लिया गया है। जो कि राज्य में बाकी जंगलों की आग की तुलना में वहा की संपत्ति के लिए कम विनाशकारी रही है। लेकिन वहा के आला अधिकारियों का कहना है कि इस आग के कारण 11,300 इमारतें खतरे मे हैं और आग के लगातार फैलने के कारण कई इलाके खाली करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
जलवायु और अग्नि विशेषज्ञों के मुताबिक मौसम मे गर्मी बढने के कारण सारे पेड़-पौधे सुखते चले जा रहे हैं। जिसकी वजह से आग ग्रामीण क्षेत्रों से शहर की तरफ और भी तेजी से बढ रही है। बहरला, कैलिफ़ोर्निया के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस भयंकर आग पर काबू पाने के लिए 14,000 से ज्यादा फायरफाइटर्स बुलाए गए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal