कैमिकल फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप, तीन कर्मचारी फंसे… झुलसे हुए श्रमिक को अस्पताल पहुंचाया

पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में एक कैमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की लपटें दूर तक आसमान में नजर आईं।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि कैमिकल फैक्टरी में आग लग गई और एक व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

आग को देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मायापुर फायर स्टेशन सिडकुल और आसपास के स्टेशनों से फायर ब्रिगेड बुलाई गई है। फिलहाल दमकल विभाग की टीमें आग बुझाने में लगी हैं।

जानकारी के अनुसार तीन कर्मचारी फंसे हैं। बचाव अभियान जारी है। बताया जाता है कि एक कर्मचारी झुलसा है। उसे निकालने के बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com