कैमरा, बैटरी से लेकर प्रोसेसर तक; पुराने मॉडल से कितना बेहतर है नया डिवाइस

Vivo ने अपनी पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज Vivo V 40 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो फोन Vivo V40 और Vivo V40 Pro शामिल है। इस सीरीज को खास कैमरा फीचर्स के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि यह 5500 mAh बैटरी कैटेगरी में आने वाले सबसे स्लिम फोन है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी वीवो अपने कस्टमर्स के लिए नए स्मार्टफोन लॉन्च किए है। इस मशहूर V सीरीज में दो फोन्स शामिल है। Vivo V40 और Vivo V40 Pro पिछले साल लॉन्च किए गए Vivo V30 सीरीज का सक्सेसर है। ऐसे में ये सवाल आता है कि कंपनी ने नए मॉडल में क्या कुछ खास पेश किया है, जो पुराने मॉडल से इसे बेहतर बनाता है।

Vivo V40 सीरीज को कंपनी ने बीते बुधवार भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ प्रोससर और 5500mAh की बैटरी मिलती है। आइये जानते हैं कि पुराने मॉडल से नया मॉडल कितना बेहतर है।

Vivo V40 Pro vs Vivo V30 Pro की कीमत

दोनों स्मार्टफोन दो वेरिएंट ऑप्शन में आते हैं, जिसमें 8GB रैम+ 256GB स्टोरोज और 12GB रैम + 512GB स्टोरेज शामिल है।
Vivo V40 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरोज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत 55,999 रुपये है।
वहीं एक साल पहले लॉन्च हुए Vivo V30 Pro के 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 12GB रैम + 512GB मॉडल की कीमत 46,999 रुपये हैं।
यानी कि वीवो वी30 प्रो 8GB रैम मॉडल V40 प्रो से 8,000 रुपये सस्ता है और 12GB रैम वेरिएंट के लिए 9,000 रुपये सस्ता है।

Vivo V40 Pro vs Vivo V30 Pro स्पेसिफिकेशंस

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com