कैबिनेट: UP सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, एचआरए तथा सीसीए दोगुना

प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इसको कैबिनेट में मुहर भी लगा दी गई है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का एचआरए तथा सीसीए दोगुना कर दिया है। यह एक जुलाई से लागू होगा। 

इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में अब सरकारी नौकरियों में निशक्तों को चार फीसद आरक्षण देने के फैसले को भी मंजूरी मिली है। पहले इनको तीन प्रतिशत आरक्षण मिलता था। प्रदेश सरकार ने सूबे में फायरमैन की भर्ती में शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट कर दिया है। इसके साथ ही अनपरा डी में फ्यूल गैस डीसल्फराइसिंग यूनिट के लिए 649 करोड़ रुपये की स्वीकृति का फैसला लिया गया। आज कैबिनेट की बैठक में कुल नौ फैसले पर मुहर लगी है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी थे। बैठक के बाद वित्त मंत्री ने मीडिया को कैबिनेट के फैसले की जानकारी दी। उनके साथ उर्जा मंत्री तथा सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पाण्डेय भी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com