क्या आप हेयरकट लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक डेयरिंग टास्क है। क्यों न इस बार आप भी इसे ट्राई करें। कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से अपने बाल कटवाएं। आप जरूर इसे मजाक समझकर भूल जाएं, लेकिन एक हेयर ड्रेसर ऐसे भी हैं, जो बाल काटने के लिए कैंची का नहीं कुल्हाड़ी का इस्तेमाल करते हैं।हाल ही में डेनियल के इसी अंदाज का एक वीडियो यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है।

अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक तकरीबन 148K बार देखा जा चुका है। इसे देखने वाले कई दर्शक जहां इसे कूल बता रहे हैं, वहीं कुछ को यह रोंगटे खड़े करने वाला लगा। कुछ लोगों को तो यह जानकर हैरानी भी हुई कि लोग इस रिस्की काम के लिए हेयर ड्रेसर को सर्विस के लिए पैसा दे रहे हैं।
जी हां, रशियन हेयर ड्रेसर डेनियल इस्टोमिन अपने सैलून पर आने वाले ग्राहकों के बाद कैंची से नहीं कुल्हाड़ी से काटते हैं। भले आपको यह बात सुनकर हैरानी और ड़र लग रहा हो, लेकिन डेनियल के ग्राहकों को उनपर पूरा भरोसा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal