इटली के खूबसूरत शहर में बीती रात उससे भी कहीं ज्यादा खूबसूरत प्रेमी जोड़ा एक हो गया। इटली के मिलान शहर में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड क्वीन अनुष्का शर्मा ने सात फेरे लिए। वैसे इनकी शादी को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थी, लेकिन इनकी शादी की तैयारियां को करीब छह महीनों से हो रही है। यही नहीं इनकी शादी की तैयारियों के बारे में परिवार वालों को भी नहीं पता चला।
दरअसल जब भी दोनों इस तारीख को याद करेंगे तो इसके साथ वे लखनऊ के एक जोड़े को भी जरूर याद करेंगे, जिसने उनकी शादी को यादगार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। मिलिए लखनऊ के इस कपल से…
ये कपल है देविका नारायण और जोसेफ राधिक, जिन्हें विराट और अनुष्का हमेशा याद रखेंगे। वेडिंग डिजाइनर देविका ने ही उनकी वेडिंग प्लानिंग की और उनके हर पल को और भी खूबसूरत बना दिया। वहीं उनके पति जोसेफ राधिक ने इन पलों को अपने कैमरे में दिया। जोसेफ फोटोग्राफर है।
जोसेफ की क्लिक तस्वीरों को ही विरुष्का ने ट्वीटर पर शेयर करके इस खबर को खुलासा किया था। लखनऊ से ताल्लुक रखने वाली देविका डेस्टिनेशन वेडिंग प्लानिंग के लिए एक जाना माना चेहरा है। उनके अनुसार इस शादी पर काम करना आसान नहीं था, क्योंकि इस खबर को सीक्रेट भी रखना था और अच्छा काम भी करना था।
एक इंटरव्यू में देविका ने पिता प्रदीप नारायण ने कहा कि उन्हें भी इसके खबर के बारे में सिर्फ आधे घंटे पहले ही पता चला। जब उनके दामाद जोसेफ ने शाम को उन्हें बुलाया और देविका को इस कुछ बड़ा करने पर बधाई देने को कहा। उसी समय उन्हें इस खबर में बारे में पता चला।
प्रदीप ने कहा कि पिछले छह महीनों में जब उनकी बेटी और दामाद तीन से चार बार इटली गए, तब भी उन लोगों को अंदाजा नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि देविका जर्नलिस्ट बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत ने उसके लिए कुछ और ही योजना बना रखी थी। ग्रेजुएशन करने के बाद उसने एक टॉप लेवल की वेडिंग प्लानिंग फर्म जॉइन कर लिया था और यही से उसकी भी एक नई जिंदगी शुरू हुई।
देविका ने विराट-अनुष्का की शादी के अलावा दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा की भी वेडिंग प्लानर रही हैं। गौरतलब है कि विराट और अनुष्का ने 800 वर्ष पुराने इटली के बोर्गो फिनोशिटो रिजॉर्ट में शादी की।