केरल : 80 दिन बाद खुली कोरोना के कारण बंद पड़ी कोच्चि की सबसे बड़ी फिश मार्केट

कोरोना काल में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौर में किसी की नौकरी चली गई तो किसी का व्यापार बंद हो गया। इसी बीच कोच्चि के लोगों के लिए सोमवार का दिन काफी खुशहाली भरा रहा। यहां कोरोना वायरस महामारी की वजह से करीब 80 दिनों से बंद पड़ी चंबक्करा मछली मार्केट कल से लोगों के लिए खुली। कोच्चि की चंबक्करा मछली मार्केट सोमवार से लोगों के लिए फिर से खुल गई है। यह मार्केट शहर के बड़े मछली बाजार में गिनी जाती है और कोरोना के चलते बीते 80 दिनों से बंद पड़ी थी।

24 घंटे में नए मामलों से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या

कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। पिछले 24 घंटे में ठीक होने वालों की संख्या नए मामलों से ज्यादा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 60 हजार 975 नए मामले सामने आए हैं जबकि 848 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, 66 हजार 550 मरीज ठीक हुए। इस दौरान नौ लाख 25 हजार 383 लोगों के सैंपल टेस्ट हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 31 लाख 67 हजार 324 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सात लाख चार हजार 348 एक्टिव केस हैं। 24 लाख चार हजार 585 मरीज ठीक हो गए हैं और 58 हजार 390 मरीजों की मौत हो गई है। रिकवरी रेट 76 फीसद के करीब और डेथ रेट 1.84 फीसद है। देश में अब तक कुल तीन करोड़ 68 लाख 27 हजार 520 सैंपल टेस्ट हुए हैं। वहीं, दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ को भी पार कर गया है और आठ लाख से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि कोरोना प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com