New Delhi: THIRUVANANTHAPURAM: देश की सबसे बड़ी आतंकरोधी एजेंसी NIA ने शुक्रवार से केरल में लव जिहाद मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है । ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शुरू की गई है ।अभी-अभी: POK में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, पाकिस्तानी बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद-जिंदाबाद…
केरल में लव जिहाद की ख़बरे पिछले काफी समय से आ रही थीं, और अभी हाल में देश की सबसे उच्च अदालत में लव जिहाद को लेकर सुनवाई शुरू की गई है और आपको बता दें कि देश में पहला ऐसा मामला सामने आया है कि लव जिहाद जैसे मामले पर सुप्रीम कोर्ट को दखल देना पड़ रहा है । केरल में लव जिहाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने NIA को मामले की जांच सौंपी है, जिस कड़ी में शुक्रवार से NIA ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है ।
लव जिहाद केस की जांच NIA के शरद कुमार के नेतृत्व में की जा रही है, ये वहीं शरद कुमार हैं जिन्होंने मुंबई में 26/11 हमले के दौरान जिम्मा संभाला था । शरद कुमार ने कहा कि हमने केस दर्ज कर लिया है । और जांच करेंगे कि यह मामला मुस्लिम कट्टरंपथियों द्वारा हिंदू महिला को मुस्लिम बनाकर आतंकवादी समूहों के लिए भर्ती करने का तो नहीं है ।
दरअसल मामला कुछ यूं है कि केरल की 24 साल की लड़की अखिला अशोकन जो मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी, उसने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी और अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ एक संस्था में जाकर इस्लाम की शिक्षाएं लेनी शुरू कर दी और फिर वो लड़की इस्लाम धर्म अपनाकर अखिला से हादिया बन गई है । और उसने एक मुस्लिम युवक शफीन जहान से शादी कर ली है । और शफीन जहान पर यह आरोप है कि वह उसे ISIS में शामिल करवाना चाहता था । शायद इसी के मद्दनेजर केरल हाईकोर्ट ने इसी साल मई महीने में उनकी शादी भी रद्द कर दी थी ।
NIA ने मामले की छानबीन 2016 के मुद्दों को लेकर शुरू की है, जब PFI संस्था पर आरोप लगा था कि वे लोगों को इस्लाम धर्म कबूलवाते हैं, और PFI पर एक हिंदू महिला को मुस्लिम बनाने का आरोप था, जिस मामले में केरल पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था । और अखिला का पति शफीन भी उसी फेसबुक पेज से जुड़ा था, जिससे PFI के सदस्य जु़ड़े थे । यह पेज सऊदी अरब के मस्कट से हैंडल किया जाता था । इसलिए NAI यह जांच करेगी कि मामला साजिश का है या सिर्फ पर्सनल मुद्दा है ।