केमप्लास्ट सनमार की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत, जानिए….

नई दिल्‍ली, स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी केमप्लास्ट सनमार (chemplast sanmar) के शेयर की मंगलवार को शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआत हुई। कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य पर 3 प्रतिशत के नुकसान के साथ सूचीबद्ध (Share Market Listing) हुआ। बीएसई में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 2.95 प्रतिशत के नुकसान के साथ 525 रुपये पर खुला।

कारोबार के दौरान शेयर की चाल

सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर 550 रुपये के उच्चस्तर तक गया। यह 510 रुपये के निचले स्तर तक भी आया। कंपनी ने अपने आईपीओ की कीमत 530-541 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से तय किया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर चमके

हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य पर 1.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 550 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। सुबह के कारोबार में यह 510 रुपये के निचले स्तर तक आया। यह 550 रुपये के उच्चस्तर तक भी गया।

3,99,52,829 शेयरों की पेशकश

इसी महीने केमप्लास्ट सनमार के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 3,99,52,829 शेयरों की पेशकश पर 8,66,38,140 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

3,850 करोड़ रुपये का आईपीओ

कंपनी के 3,850 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,300 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए। इसके अलावा 2,550 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई गई।

QIB निवेशकों को 2.70 गुना IPO Subscription

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी के निवेशकों को 2.70 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों को 1.03 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) को 2.29 गुना तक अभिदान मिला था। कंपनी ने अपने 3,850 करोड़ रुपये तक के IPO पेशकश की थी, जिसमें 1,300 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू और 2,550 करोड़ रुपये तक की बिक्री का प्रस्ताव था।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com