सचिन तेंदुलकर दुनिया के महान क्रिकेटर हैं और उनके साथ खेलने का गौरव जिन खिलाड़ियों को हासिल हुआ वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं। सचिन ने 2013 में ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर के साथ खेलने की हसरत किसे नहीं होगी। अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने इच्छा जताई है कि वो चाहते हैं कि उन्हें कम से कम एक बार सचिन तेंदुलकर के साथ खेलने का मौका मिले।
केन विलियमसन ने अपनी आइपीेएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एस सवाल-जवाब के सेशन में हिस्सा लिया और सचिन को लेकर काफी बातें की। उनसे एक फैन ने पूछा कि अगर आपसे कहा जाए कि आप किस रिटायर क्रिकेटर के साथ खेलना पसंद करेंगे तो इसका जवाब देते हुए केन ने कहा कि, वो सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाज करना पसंद करेंगे। केन की ये इच्छा शायद ही पूरी हो पाए, लेकिन उनका इस तरह की इच्छा जाहिर करना दर्शाता है कि वो सचिन को कितना पसंद करते हैं और इससे इस बात की भी अंदाजा हो जाता है कि सचिन को पसंद करने वाले क्रिकेटरों की पूरी दुनिया में कोई कमी नहीं है।
केन विलियमसन ने कहा कि अगर उन्हें सचिन के साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिले तो ये उनके लिए बड़े सम्मान की बात होगी। उन्होंने आगे कहा कि वो हमेशा से ही सचिन की बल्लेबाजी को पसंद करते रहे हैं और उन्हें खेलते देखकर बड़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार होगा, लेकिन ऐसा होना संभव नहीं है। केन ने कहा कि क्रिकेट खेलने के लिए भारत उनका सबसे पसंदीदा स्थान है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ खेलते हुए या फिर आइपीएल खेलते हुए यहां का माहौल बेहतरीन होता है। केन विलियमसन सनराइजर्स हैदाराबाद के लिए खेलते हैं और वो इस सीजन के शुरुआती मैचों में डेविड वार्नर के टीम के साथ नहीं जुड़ने तक टीम की कप्तानी करते भी नजर आ सकते हैं। इस बार आइपीएल यूएई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी।