नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल (नमो भारत) से जोड़ने की परियोजना को लेकर यमुना प्राधिकरण गंभीर है और एनसीआरटीसी ने इसकी डीपीआर शासन को भेजी चुकी है। पहला चरण गाजियाबाद वाया ग्रेनो वेस्ट, सूरजपुर, जगत फार्म व परी चौक होते हुए कासना गांव के पास रुकेगा, जबकि दूसरा कासना से एयरपोर्ट तक रहेगा।
जिले में रैपिड रेल और मेट्रो रेल का रूट फाइनल कर दिया गया है। अधिकारी दिसंबर-2024 से काम शुरू करने का दावा कर रहे हैं। इस ट्रैक को दो चरणों में बनाया जाएगा और इसी पर रैपिड और मेट्रो दौड़ेगी। 37 किमी के पहले चरण में गाजियाबाद से कासना तक का निर्माण केंद्र सरकार करेगी।
वहीं, 35 किमी का दूसरा चरण कासना से नोएडा एयरपोर्ट तक प्रदेश सरकार बनाएगी। वर्ष 2029 तक 72 किमी लंबे ट्रैक पर गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के बीच 22 स्टेशनों का निर्माण होगा, हालांकि बाद में यहां 37 स्टेशन बनेंगे। चुनाव बाद इसे कैबिनेट से स्वीकृत होने के बाद टेंडर जारी किया जाएगा।
नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल (नमो भारत) से जोड़ने की परियोजना को लेकर यमुना प्राधिकरण गंभीर है और एनसीआरटीसी ने इसकी डीपीआर शासन को भेजी चुकी है। पहला चरण गाजियाबाद वाया ग्रेनो वेस्ट, सूरजपुर, जगत फार्म व परी चौक होते हुए कासना गांव के पास रुकेगा, जबकि दूसरा कासना से एयरपोर्ट तक रहेगा। डीपीआर के मुताबिक, गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट के बीच प्रथम चरण में 22 स्टेशन होंगे, जबकि 13 स्टेशन भविष्य के लिए रखे गए हैं। निर्माण पर लगभग 17,343 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य
गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक 72.2 किमी लंबे एलिवेटेड रूट के निर्माण का लक्ष्य 2029 रखा गया है। इसके पर 17,343 करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इसमें केंद्र सरकार की हिस्सेदारी 20, राज्य सरकार की 50 व नायल की 30 फीसदी होगी। इस रूट पर वर्ष 2031 में 3.09 लाख और 2054-55 में यात्रियों की संख्या 7़ 04 लाख होगी।
गाजियाबाद और एयरपोर्ट के बीच ये होंगे स्टेशन
सिद्धार्थ विहार (गाजियाबाद), गाजियाबाद साउथ, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-16 सी, ग्रेनो वेस्ट-चार, ईकोटेक- 12, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-दो, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-तीन, ग्रेनो वेस्ट – 10, ग्रेनो वेस्ट सेक्टर-12, नॉलेज पार्क- पांच, पुलिस लाइन सूरजपुर, मलकपुर, ईकोटेक-दो, नॉलेज पार्क-तीन, अल्फा-एक, ओमेगा-तीन, ईकोटेक-1-ई, ईकोटेक छह, दनकौर, यीडा नाॅर्थ सेक्टर-18, यीडा सेक्टर-21, नोएडा एयरपोर्ट।