देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,391 हो गई है।
जिसमें 33,514 सक्रिय हैं, 14,183 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1694 लोगों की मौत हो चुकी है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए संशोधित दिशानिर्देशों के बाद, जम्मू और कश्मीर के कठुआ में औद्योगिक इकाइयां कोरोना लॉकडाउन के बीच आज खुलीं। इस दौरान लोगों के प्लांट में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई।
ओडिशा में आज कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया और एक मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ ओडिशा में कोरोना के कुल मामले 177 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर दो हो गई। 115 मरीज सक्रिय हैं और 60 लोग ठीक हो चुके हैं।
गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में कोरोना प्रसार को देखते हुए 31 मई 2020 तक सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी। इस अवधि को स्थिति के अनुसार कम या रद्द किया जा सकता है।
बिहार सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव और मौजूदा हालात को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों की सभी छुट्टियां (मातृत्व अवकाश और अध्ययन अवकाश के अलावा) 31 मई तक के लिए रद्द कर दी हैं।
सरकार ने यह भी कहा है कि उसने 362 ऐसी स्वास्थ्यकर्मियों की पहचान की है जो अस्पताल में उपस्थित नहीं रहे हैं। इसे लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है, इसके बाद उनपर आपदा अधिनियम, 2005 और महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत कार्रवाई होगी।