दुबई: कुवैत का एक शख्स उस समय जेल जाता-जाता बचा, जब उसके परिवार द्वारा पाले हुए तोते ने गलती से घर की नौकरानी के साथ जारी उसके कथित प्रेम प्रसंग की पोल खोल दी.
‘अरब टाइम्स’ के मुताबिक, इस कथित अफेयर की पोल तब खुली, जब तोते ने शख्स की पत्नी के सामने उन शब्दों को दोहराना शुरू कर दिया, जो वह शख्स और नौकरानी आपस में कहा करते थे.
समाचारपत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद पत्नी ने कुवैत के हवाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई, और पति पर उसे धोखा देने का आरोप लगाया. पत्नी ने यह भी कहा कि उसे अपने पति पर काफी समय से शक था.
पत्नी के अनुसार, उसका पति तब हैरान रह गया था, जब वह समय से पहले दफ्तर से लौट आई, और घबरा गया. बहरहाल, अभियोजन अधिकारी ने बताया है कि इस मामले को अपराध की तरह नहीं देखा जा सकता, क्योंकि कोई ठोस सबूत मौजूद नहीं है, और तोते के कहे शब्दों से अफेयर को कोर्ट में साबित नहीं किया जा सकता, क्योकि ऐसा साबित करना मुश्किल है कि तोते ने वे शब्द टीवी या रेडियो पर नहीं सुने थे.
इस खाड़ी देश में विवाहेतर संबंध गैरकानूनी हैं, जिसके लिए जेल या कड़ी मेहनत की सज़ा सुनाई जा सकती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal