स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन पंजीकृत प्रदेश खेल प्रोत्साहन संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर किया जाने वाला है। जिसमे वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल और बास्केटबाल के मुकाबलों का आयोजन किया जाने वाला है। इसके लिए खिलाड़ी को पंजीकरण करवाना पड़ेगा।

वर्ष के उपलक्ष्य पर कुल्लू के ऐतिहासिक मैदान ढालपुर में स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया जाने वाला है। इसमें प्रदेशभर के खिलाड़ी युवक-युवतियां हिस्सा ले सकते है। इस स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन पंजीकृत प्रदेश खेल प्रोत्साहन संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव पर किया जाने वाला है। इसमें वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल और बास्केटबाल के मुकाबले होने वाले है।
इसके लिए खिलाड़ी को पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र व इनाम देकर सम्मानित किया जाने वाला है। खेल प्रोत्ससाहन संगठन के प्रदेश महासचिव पंकज कुमार ने बताया कि नए वर्ष में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal