आग बिजली के हीटर से लगी थी. बताया जा रहा है कि पानी गरम करने के दौरान हीटर से आग भड़क उठी थी, जिसने पुरे टेंट को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में 10 लाख रुपए के आर्थिक नुक्सान होने की बात कही जा रही है. उल्लेखनीय है कि प्रथम शाही स्नान से पूर्व दिगंबर अनी अखाड़े में भी रसोई गैस के सिलेेंडर में धमाका होने से आग लग गई थी. कुंभ मेले में आग की यह दूसरी घटना है.

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में शनिवार को सेक्टर 13 स्थित प्रयागवाल सभा का पंडाल भीषण आग से ख़ाक हो गया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया. अधिकारीयों ने बताया है कि, इस हादसे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस हादसे के कारण क्षेत्र में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा.
‘निरहुआ चलल लन्दन’ का बेसब्री से इन्तजार कर रहे फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका…
मकर संक्रांति के दिन स्वामी वासुदेवानंद के शिविर में आग उस वक़्त लगी थी, जब वहां भंडारे का आयोजन हो रहा था. आग लगने से भंडारे का टेंट जलकर खाक हो गया था, किन्तु अभी उसमें सामान नहीं रखा था, इसलिए टेंट के अतिरिक्त किसी और तरह की क्षति नहीं हुई थी.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
