दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को अपना समर्थन देने और एक दिन का अनशन करने की बात कही है।
राजस्थान हरियाणा के जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर किसनों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षाबलों ने बैरिकेडिंग कर रही है। प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि किसानों की अपील को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने तय किया है कि हमारे कार्यकर्ता कृषि कानूनों के खिलाफ उपवास करेंगे। आईटीओ स्थित पार्टी मुख्यालय में विधायक और पार्षद सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सामूहिक उपवास करेंगे।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी और इसका हल निकालें। वरना, इन लोगों ने तो 60 साल सिर्फ राजनीति की थी और आज भी ये किसान का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहते हैं। हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और मुझे लगता है कि जल्द ही अगली बैठक होगी।