किशोरावस्था में सेक्स करना महिलाओं पर पड़ सकता हैं भारी

आमतौर पर हम सभी यह बात अच्छे से जानते है कि सेक्स लाइफ का एक महत्वपूर्ण भाग होता है जिसमे हम कई बार सेक्स करने के किये उत्तेजित भी हो जाते है ऐसा जरुरी नहीं है कि सेक्स सिर्फ शादी के बाद ही किया जा सकता है. कई बार हम सेक्स किशोरावस्था में भी करते है, लेकिन क्या आपको पता है जो महिलाऐं शादी के पहले सेक्स कर चुकी होती है. उन्हें कई बार सेक्स में संतुष्टि नहीं मिल पाती है जिसके कारण उनके जीवन साथी से वह तलाक लेना चाहती है.

हाल ही में किए गए अध्ययन के परिणामों में पाया गया कि ऐसी 31 फीसदी महिलाएं जिन्होंने टीनएज में सेक्स किया, उन्होंने शादी के 5 साल के भीतर तलाक ले लिया. टीनएज में सेक्स करने वाली 47 फीसदी महिलाओं ने शादी के 10 साल के अंदर तलाक ले चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार जिन्होंने टीनएज में सेक्स नहीं किया उनके तलाक के मामले टीनएज में सेक्स करने वाली महिलाओं के मुकाबले काफी कम होते है. ऐसी 15 फीसदी महिलाओं ने शादी के 5वें साल में और 27 फीसदी महिलाओं ने 10वें साल में तलाक लिया. 3,793 महिलाओं पर सर्वे करने वाली एंथनी पाइक ने कहा कि यह माना जा सकता है कि ऐडलेसेंट सेक्शुअलटी के कुछ गलत असर भी होते हैं.

जिसमें तलाक लेने की उम्मीद ज्यादा होती है. वही पाइक ने कहा कि जल्दी उम्र में सेक्शुअल एक्सपीरियंस लेने से ऐसी सोच बन जाती है जिससे कि तलाक के केस ज्यादा होते हैं. ऐसा भी कहा गया कि जो महिलाएं किशोरावस्था में सेक्स कर लेती हैं, वे तलाक को लेकर पहले ही मन बना लेती है. जिस सोच या बर्ताव की वजह से वे टीनेज में सेक्स को ले कर ‘ओके’ रहती हैं, वही एटिट्यूड उनकी शादी पर भी प्रभाव डालता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com