किराए के घर से सस्ती होगगी, होम लोन की EMI दर

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अगर एक बार और सरकार में आए तो होम लोन की ईएमआई को इतना सस्ता कर दिया जाएगा कि लोगों को वह किराए से सस्ता लगने लगेगा. दो महीने में एक बार फिर रेपो रेट कम होने के बाद जेटली ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ये बात कही.

जेटली ने कहा, आरबीआई के रेपो रेट कम करने का पूरा फायदा बैंक ब्याज दर कम करके ग्राहकों को पास करेंगे. उन्होंने कहा कि बैंक अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (एमसीएलआर) का रिव्यू करेंगे. बता दें कि एमसीएलआर आरबीआई की वह पॉलिसी है, जिससे बैंक लोने के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. वित्तमंत्री ने कहा, हमें बैंकों के फैसले का इंतजार करना होगा.

अटल सरकार का किया जिक्र
इस इंटरव्यू में जेटली ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में होम लोन इतना सस्ता था कि ईएमआई की लागत घर के किराए की तुलना में कम थी. जेटली ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है किआरबीआई गवर्नर ने कहा कि वह बैंकों के साथ परामर्श कर बदलाव की पॉलिसी लेकर आएं हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com