भारत में पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ऐसे में जो मिडिल क्लास लोग टू-व्हीलर्स चलाते हैं तो उनको काफी दिक्कतें हो रही हैं।
अगर आप भी टू-व्हीलर चलाते हैं और आपको पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों से परेशानी हो रही है तो हम आपको दो किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खरीद कर आप पेट्रोल की कीमत बढ़ने के झंझट से दूर हो जाएंगे और साथ-साथ रोजाना धन की भी बचत कर पाएंगे। यहां हम आपको दो किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Hero Electric NYX ER और Okinawa Lite के बारे में बता रहे हैं।
पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero Electric NYX ER में 48V 28Ah की लिथियम आयन बैटरी है। बैटरी को सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं।
वहीं रेंज के मामले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्जिंग में 50 किमी तक चला सकते हैं। अधिकतम रफ्तार के मामले में Hero Electric NYX ER 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ा सकता है। कीमत के मामले में Hero Electric NYX ER की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,754 रुपये है।