आज के समय में पैसा इंसान की जरूरत बन चूका है। लेकिन कभी कभी मेहनत करने के बावजूद भी इंसान के पास पैसा नहीं टिकता है। तो आइये आज हम आपको एक उपाय बताने जा रहे है जिसको करने से आपके भी अच्छे दिन आएंगे और किस्मत पलटने लगेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आपको भी किसी जगह पर किन्नर दिखे तो करे ये तीन काम…
रूपये दान करे – रास्ते में जाते समय या कहीं और कोई किन्नर नजर आए तो उसे अपनी इच्छा के अनुसार कुछ रुपए आदि भेंट करें।
भोजन कराये – अगर आपको भी किन्नर किसी भी जगह दिखे तो संभव हो तो उसे भोजन भी कराएं।
एक सिक्का मांग ले – किसी भी किन्नर से आप एक सिक्का (उसके पास रखा हुआ, आपके द्वारा दिया हुआ नहीं) मांग लें। इस सिक्के को अपने गल्ले, कैश बॉक्स या धन स्थान पर रख दें। आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आपकी सेविंग बढ़ जाएगी और साथ में इनकम भी।