ब्लैक मनी रखने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक को वाइट में बदलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने ट्वीट कर कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग करने वालों के पीछे एजेंसियां लगी हुई हैं।
वित्त सचिव ने कहा, ‘एजेंसियां जांच में जुटी हैं और कार्रवाई चल रही है। धीरे-धीरे इसका असर दिख रहा है। आने वाले दिनों में और भी दिखेगा।’ वित्त सचिव का यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब देश के अलग-अलग जगहों से ब्लैक मनी को वाइट करने के ‘जुगाड़’ तेजी पकड़ रहे हैं।
नोटबंदी के बाद लोग 500 और 1000 के नोटों को खपाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। लोकसभा में इनकम टैक्स संशोधन बिल 2016 पास हो चुका है। बिल के अनुसार नोटबंदी के बाद जमा किए गए पैसे के स्रोत न बता पाने पर 50 प्रतिशत तक जुर्माने का प्रावधान है। अगर टैक्स एजेंसियां अघोषित आय जब्त करती हैं तो 85 प्रतिशत तक टैक्स लगाया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal