हिमाचल प्रदेश में शिमला और कालका के बीच चलने वाली मशहूर टॉय ट्रेन के इंजन में मंगलवार को आग लग गई. बताया जा रहा है कि सोलन जिले में ट्रेन के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा. यह देख ट्रेन में हड़कंप मच गया. लेकिन मौका रहते आग पर काबू पा लिया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग को भुझाने में मदद की. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
वैश्विक धरोहर घोषित हो चुकी हिमालयन क्वीन (52455) यात्रियों को कालका से लेकर शिमला जाने के लिए निकली थी. इस बीच सोलन जिले के धर्मपुर स्टेशन से आने बढ़ते ही कुमारहट्टी के पास ट्रेन के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा. यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ तथा बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा होने से बच गया.
ट्रेन में सवार थे 200 यात्री…
शिमला और कालका के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन में घटना के वक्त लगभग 200 यात्री सवार थे. इस हादसे के बाद इंजन को बदल दिया गया और यात्रियों को दोबारा शिमला पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रेन में आग लगी.
शर्मा ने कहा कि आग के सटीक कारण का पता नहीं चल पाया है. इसके लिए किसी इलेक्ट्रिक या तकनीकी खामी जिम्मेदार हो सकती है. उन्होंने कहा कि घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिये गये हैं और वरिष्ठ संभागीय यांत्रिकी अभियंता दीपक गोयल आग लगने का कारण पता करने के लिए जांच करेंगे.