देश से आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते है इस बीच एक और हैरतअंगेज मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने अपने बोनट के नीचे एक पांच फुट के अजगर को देखा जिससे वो बुरी प्रकार से डर गई। उसने इसके पश्चात् कार से बाहर निकल कर सांप पकड़ने में महारत रखने वाले मिस्टर हंटले नाम के व्यक्ति को कॉल किया।
वही सनशाइन कोस्ट पर नूसा में सांपों को पकड़ने तथा छोड़ने के एक्सपर्ट्स ल्यूक हंटले वहां पहुंचे तथा बहुत सतर्कता से अजगर को कार के बोनेट से बाहर निकाला। सांप पकड़ने वाले व्यक्ति ने कार से सांप को बाहर निकालने का वीडियो अपने फेसबुक पेज पर साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे इसके सिर को पकड़ना चाहिए। इसके चारों तरफ खुद के शरीर को लपेटे रखने के लिए बेहद सी चीजें थी तथा जलने के लिए गर्म इंजन की सतह। यह सबसे अच्छा ऑप्शन था।
इसके साथ ही हंटले ने ये भी बताया कि उन्होंने अजगर के सिर से पकड़ने का ऑप्शन क्यों चुना। उन्होंने बताया, ‘मुझे ऐसा करना अक्सर पसंद नहीं है, मगर यह तरीका सुनिश्चित करता है कि मैं उसे हर वक़्त देख सकूं।’ ‘जैसे ही मैंने उसकी पूंछ को इंजन से ऊपर आते देखा, मैं समझ गया कि वह सुरक्षित है।’ कार में पाए गए अजगर को देखकर हंटले ने कहा कि ये 20 वर्ष तक जिन्दा रह सकते हैं तथा अपने शिकार को कस कर मार सकते हैं।