6 मार्च 2024 (बुधवार) को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला है। बीते दिन भी मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 200 अंक और निफ्टी 52 अंक की गिरावट के साथ खुला है। शेयर बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय करेंसी पर भी पड़ा है। आज मार्केट में टेक महिंद्रा टीसीएस और बीपीसीएल के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजर लाल निशान पर खुला है। आज दोनों सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीते दिन भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी।
आज सेंसेक्स 200.73 अंक या 0.27 फीसदी गिरकर 73,476.40 अंक पर खुला और निफ्टी 52.10 अंक या 0.23 प्रतिशत फिसलकर 22,304.20 अंक पर पहुंच गया।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर बजाज ऑटो, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया के शेयर टॉप गेनर है, जबकि अपोलो हॉस्पिटल, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, टीसीएस और बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर है।