पश्चिमी काबुल में गुरुवार को हुए एक धमाके के बाद एक बड़े समारोह में अफरा-तफरी मच गई जिससे कार्यक्रम को अचानक रद्द कर दिया गया और इसमें शामिल होने आए लोग जान बचाने के लिए वहां से भागने लगे.
कार्यक्रम में अधिकारी एवं राजनेता भी शामिल होने पहुंचे थे.
निचले सदन के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूनुस कानूनी ने कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के दौरान कहा, “शांति बनाए रखिए, विस्फोट वाली जगह हमसे दूर है.” लेकिन घोषणा के कुछ ही पल बाद अन्य धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद लोग वहां से भागने लगे.