कानपुर से दिल्ली-अलीगढ़ जाना होगा महंगा, 42 प्रतिशत तक बढ़ाया गया टोल टैक्स

मंधना से आइआइटी के बीच एलिवेटेड फ्लाई ओवर बनने के बाद शनिवार की रात से जीटी रोड हाईवे पर निवादा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की नई दरें लागू कर दी गई। अब अलीगढ़, दिल्ली सहित इस मार्ग पर पड़ने वाले कन्नौज और बिल्हौर जाने वाले वाहन सवारों का सफर महंगा हो गया।पहले कार सवारों को 95 रुपये ही देने होते थे अब नई दरों में उन्हें 135 रुपये का टोल देना पड़ेगा। जो करीब 42 प्रतिशत तक महंगा हुआ है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआइ ने सड़क परिवहन राजमार्ग की परियोजना में जीटी रोड पर कानपुर से अलीगढ़ तक चौड़ीकरण करते हुए इसे फोरलेन बनाया है। मार्ग का निर्माण पूरा होने से पहले ही न्यूनतम निर्धारित टोल टैक्स वसूला जाने लगा था। जिसे मंधना से आइआइटी के बीच एलिवेटे फ्लाई ओवर बनने के बाद 2/3 की मध्य रात्रि शनिवार से नई टोल टैक्स में वृद्धि की गई। निवादा प्लाजा पर हल्के और वाणिज्यिक वाहनों का नया टोल टैक्स बोर्ड भी अंकित कर दिया गया है।

वाणिज्यिक वाहनों पर बढ़ा 43 प्रतिशत तक टैक्स

भारी वाहनों के साथ ही तीन और सात या उससे अधिक एक्सल के वाणिज्यिक वाहनों पर टोल टैक्स की नई दरों में 43 प्रतिशत तक वृद्धि में इजाफा किया गया है। हल्के वाहन को अब 150 की जगह 215 रुपये टैक्स देकर गुजरना होगा। इसके साथ ही कार, जीप, वैन को 95 रुपये की जगह 135 रुपये देने पड़ेंगे। तीन एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहन को 345 से 495 और सात और उससे अधिक एक्सल के वाणिज्यिक वाहनों को एकल यात्रा के लिए 605 के स्थान पर 865 का टैक्स अदा करना पड़ेगा।बिल्हौर और कन्नौज के कार सवार लोगों को अब यह टोल टैक्स दरें तकलीफ देय साबित होगी। मासिक पास से यात्रा होगी किफायती बिल्हौर और आसपास के क्षेत्र के स्थानीय गैर वाणिज्यिक वाहनों के लिए मासिक पास की योजना शुरू की गई है। जो 20 किलोमीटर की दूरी के लिए होगी।एनएचएआइ से कार और हल्के वाहनों के लिए 340 रुपये का मासिक पास बनवा सकते है। इसके लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। इसके साथ ही कानपुर नगर से पंजीकृत वाहनों के लिए दरों में संशोधन किया गया है।

एनएचएआइ परियोजना प्रबंधक, अमन रोहिल्ला ने बताया-

कानपुर-अलीगढ़ हाईवे का निर्माण पूरा हो चुका है। मंधना और आइआइटी के बीच एलिवेटेड फ्लाई ओवर वाहनों का आवागमन भी बढ़ा है। शिवराजपुर के निवादा टोल प्लाजा पर पहले से कम लिए जा रहे टोल टैक्स में वृद्धि की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com